भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर भैसी में स्थित गुरूकुल शिक्षा निकेतन में भिटौली थाना के उपनिरीक्षक पूजा सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षका कृष्णानंद तिवारी अपने टीम दीपिका शुक्ला, चंद्रापाल व मनीष कुमार के साथ छात्राओ को महिला अपराध के प्रति व महिला घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया, इस क्रम में उपनिरीक्षका ने छात्राओ से सीधे संवाद किया और उनकी सुरक्षा के प्रति सदैव उत्तर प्रदेश पुलिस तत्पर है का विश्वास दिलाया। उन्होंने छात्राओ को सदैव निर्भीक और सशक्त रहने अपनी बात को अपने जिम्मेदारो से साझा करने और जरूरत पड़ने पर हेल्प के लिए 1090, 112 , 1091,1098, 181 और राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) 7827170170 नम्बर डायल करें, जिस पर पुलिस,चिकित्सा व अन्य समस्याओ का त्वरित समाधान होगा। यह बहुत ही उपयोगी नम्बर है आप इसका उपयोग करे और सबको शेयर करे। साथ ही छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया और अपने अभिभावकों के सम्मान को कभी आघात न पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर थाने की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रधानाचार्य श्रीमती माधुरी चौरसिया ने भी छात्राओ को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे और अपने परिवार को भी जागरूक करे। विद्यालय के संचालक निलेश कुमार वर्मा व अतुल कुमार गुप्ता एवं मनीष लाल श्रीवास्तव, श्याम मोहन पटेल, रामहित गोंड , राजेश्वर प्रसाद वर्मा समीन सिद्धकी , आदि आज शिक्षकगढ़ उपस्थित रहे।
गुरूकुल शिक्षा निकेतन – मिशन शक्ति के तहत छात्राओ को किया गया जागरूक
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














