महराजगंज, उत्तर प्रदेश में 73 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले पत्रकार अंकित मणि त्रिपाठी को मिलरों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं। पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात की।

इस दौरान बार एसोसिएशन, किसान यूनियन और ग्रामीणों ने भी पत्रकार का समर्थन किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि – “सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार को डराना लोकतंत्र पर हमला है।” वहीं महामंत्री आशीष सोनी ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डीएम ने आश्वासन दिया कि पत्रकार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और मामले की गंभीर जांच की जाएगी।














