गोरखपुर । गणपति बप्पा के जन्मोत्सव का महापर्व श्री गणेश चतुर्थी से आराधना प्रारम्भ हो चूका है। विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी के भक्त अपने-अपने घरों व मूर्ति पंडालों पर स्वेच्छानुसार व समर्थ्यनुसार 1,3,7 या 10 दिन तक जन्मोत्सव मनाते है, तत्पश्चात 11वें दिन विसर्जन करते हैं। इसी क्रम मे युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय राजेंद्र नगर पश्चिमी अपने आवास गोकुलधाम मे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी कि प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान पूर्वक पूजन अर्चन किये।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय हर्षोल्लास पूर्वक गणेश जी का जन्मोत्सव मानते हुए मोदक का भोग लगाए। पंचोपचार पूजन करते हुए गणपति देव,माँ लक्ष्मी,श्री धनकुबेर जी को सिंदूर,रोरी,फूल फूलमाला,दूर्बा,मीठा,वस्त्र,फल आदि अर्पित किये तथा धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर श्री गणेश जी कि स्तुति किये। गणपति बप्पा के पूजन के दौरान समाजसेवी अपने माता-पिता के आशीर्वाद व उपस्थिति मे तथा बच्चों व धर्मपत्नी संग पूजन व आरती कर प्रसाद वितरण किये।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि देवी देवताओं का उत्सव मनाना हमारी भारतीय सनातन संस्कृति कि परम्परा है,जिसका निर्वहन हम सभी सनातनी व हिन्दू समाज को करना चाहिए। हमारे घर मे गणेश प्रतिमा कि स्थापना का यह प्रथम वर्ष है। जिस प्रकार से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कई वर्षो से घर मे मनाते रहे हैं। गणेश जी कि भी स्थापना कर प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन जन्मोत्सव मनाउंगा। श्री गणेश जी बुद्धि के देवता हैं,उनकी पूजा से विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी छात्रों को शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और ज्ञान में वृद्धि होती है। गजानन को दूब अर्पित करने से मनवांछित फल कि प्राप्ति होती है तथा इनके शक्तिशाली मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करने से मन को शांति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त होता है। प्रत्येक बुधवार को गणेश जी कि आराधना करने से भक्तों कि सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मनाया गणपति बप्पा का जन्मोत्सव
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












