सिसवा बाजार/ महराजगंज। हरपुर पकड़ी गांव की बिजली व्यवस्था अब ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। गांव के करीब 400 घरों के सामने और छतों के ऊपर से 250 वोल्टेज के जर्जर तार गुजर रहे हैं, जिन्हें 70 खंभों से जोड़ा गया है। अधिकांश खंभों पर नंगे तार लटक रहे हैं, जो अक्सर टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं। इससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित होती है बल्कि चिंगारियों से आवागमन भी खतरनाक हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि हर सप्ताह बिजली में फॉल्ट आ जाता है। ट्रांसफॉर्मर की खराबी के कारण पूरे गांव की आपूर्ति ठप हो जाती है। ओमप्रकाश गुप्ता के घर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से करीब 10 परिवार प्रभावित हैं। स्थानीय निवासी संजीत गुप्ता और ओमप्रकाश गुप्ता का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर से निकलती चिंगारियों के कारण कई बार लोगों को घर छोड़कर बाहर भागना पड़ा है। ग्रामीणों को शॉर्ट सर्किट और करंट का खतरा बना रहता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक विशेष रूप से चिंतित हैं। समस्या के समाधान के लिए अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा के प्रदेश सचिव पवन प्रजापति ने एसडीओ से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मनीष जायसवाल, अमित रावत, सलाउद्दीन, योगेन्द्र, रविन्द्र सिंह, सुभाष गुप्ता और श्रवण प्रजापति सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
हरपुर पकड़ी गांव में बिजली व्यवस्था चरमराई, ग्रामीण परेशान
Published On:
इसे भी पढ़ें
दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














