महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक परिसर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर कुत्तों का एक झुंड बैठा हुआ साफ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर ने ब्लॉक की सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की हकीकत को उजागर कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लॉक परिसर में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। दफ्तर आने-जाने वाले कर्मचारी, अधिकारी और ग्रामीण हमेशा इस डर में रहते हैं कि कहीं कुत्ते हमला न कर दें। खासकर महिलाएं और ग्रामीण जनता, जो किसी काम से ब्लॉक आती है, ज्यादा असुरक्षित महसूस करती हैं। कई बार ये कुत्ते राहगीरों पर झपट पड़ते हैं, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक परिसर में न तो नियमित सफाई होती है और न ही पशु विभाग या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई। गंदगी और खुले में बिखरा कचरा इन कुत्तों के झुंड को यहां खींच लाता है। यही वजह है कि लोग अब ब्लॉक परिसर में जाने से भी कतराने लगे हैं।
वायरल तस्वीर ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों की मांग है कि ब्लॉक परिसर से आवारा कुत्तों को तत्काल हटाया जाए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोग बिना डर के अपने कार्यों के लिए ब्लॉक कार्यालय आ सकें। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजकुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया
घुघली ब्लॉक परिसर में आवारा कुत्तों का डेरा, दहशत में लोग
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














