सिसवा बाजार, महराजगंज भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों के साथ शुक्रवार को सेंट जोसेफ्स स्कूल, सिसवा में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के भाव से मनाया गया। यह आयोजन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की लौ प्रज्वलित करने का एक पावन अवसर बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ, प्रबंधक बीन्सी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र, इंचार्ज प्रेमसागर चौबे, धनंजय मिश्र एवं मुन्ना पांडे द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुआ। राष्ट्रगान के स्वर ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि यह आज़ादी हमें बहुत त्याग और संघर्ष के बाद मिली है, अतः हम सबको मिलकर अपने राष्ट्र की प्रगति के लिए समर्पित रहना चाहिए। विद्यालय की प्रबंधक बीन्सी जोसेफ ने कहा कि आज का दिन हमें केवल उत्सव मनाने के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है।
अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय चरित्र, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नैतिकता के माध्यम से देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
कार्यक्रम का संचालन कुशलता और ऊर्जा के साथ आरोही चौबे, अदिति मिश्रा, शर्मिष्ठा पाण्डेय एवं दिव्यांका पाण्डेय ने किया। इस राष्ट्रभक्तिमय अवसर पर विद्यालय के 12वीं व 10वीं के पूर्व मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टता के लिए प्रेरणा मिली।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य ने वातावरण में जोश और उमंग भर दी। मनमोहक मार्चपास्ट में बच्चों ने अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा मंचित नाट्य प्रस्तुति, जिसमें पहलगाम हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश दिया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों के हृदय को गहराई से छू गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें राजकुमार सिंह, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, प्रदीप रौनियार, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, रवीना, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, सीजा बैजू,भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार, वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, प्रिया पाण्डेय, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, ए. बी. वाई. सर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, स्नेहा एवं शिव चौहान शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने भारत के गौरव, एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यार्थियों और उपस्थित जनों के हृदय में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित कर गया।
हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ सेंट जोसेफ्स स्कूल, सिसवा में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














