स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त की गई नारायणी गंडकी महाआरती

वाल्मीकिनगर – भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 141 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समाजसेवी लक्ष्मी खत्री निर्माता एचेल थारू,,स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद , सत्येंद्र सिंह ,सुमन देवी ,सत्यनारायण शुक्ला, फरीदा खातून, अमन पांडे, परमेश साह, धीरज कुमार,राहुल कर , स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता,एवं सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी महाराज का जन्म हुआ था। अंजू देवी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए पौधारोपण जरूरी है। परमेश साह ने कहा कि पूर्णिमा के दिन गंडक नदी के तट पर महा आरती का आयोजन अति सराहनीय पहल है। निर्माता एचेल थारू ने कहा कि थरूहट के भी कलाकारों को इस मंच से पहचान मिली है। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रेंजर श्रीनिवासन नवीन , सीमा सिंह चिंता देवी, परमेश्वर साह,धीरज कुमार एवं राहुल कर को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया। रेंजर श्रीनिवासन ने कहा कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को स्वच्छ बनाना और हरियाली को बढ़ावा देना हमारी पहली प्राथमिकता है। ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। सत्येंद्र सिंह एवं सुमन देवी ने कहा कि इस महा आरती में शामिल होने से नई ऊर्जा का संचार होता है। महाप्रसाद की व्यवस्था धीरज कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता द्वारा की गई। संस्था को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, पवन भट्टराई, विजय कुमार, समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता,वर्ल्ड मीडिया विजन के राजेश गुप्ता, की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर वनपाल आशीष कुमार, वनकर्मी मुकेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, रागिनी देवी, कीर्ति कुमारी ,अर्पिता कुमारी, ओम सिंह ,दीपक कुमार, एवं अमन पांडे, की भूमिका सराहनीय रही। आचार्य पंडित अनिरुद्ध दुबे ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की। संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जनी शक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा लक्ष्मी खत्री ने किया।