Valentine Day ott Par Release Movies: होगा मनोरंजन से भरपूर , स्ट्रीम होगी ये मजेदार फिल्में इस वेलेंटाइन डे में होने वाला है कुछ खास । क्यों कि इस दिन होने वाली है कई मनोरंजन फिल्में । आइए जानते है कि वो कौन क्यों सी फिल्म है ।
जैसा कि हम लोग जानते है कि वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है । ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट प्लान कर रहे है तो मैं आपको बता दूं कि वेलेंटाइन डे पर आने वाली फिल्में एक्शन , कॉमेडी , ड्रामा , और रोमांस से भरपूर है । आइए जानते है कि कौन कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है ।
धूम धाम: इन दिनों एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिल्म धूम धाम
को चर्चा में बनी हुई है । इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी भी नजर आने वाले है । उनकी फिल्म 14 फरवरी को ott प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है । इस फिल्म में पति पत्नी के किरदार को दिखाया गया है, जिनकी जिंदगी में शादी के बाद बहुत बदलाव आते है । इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांस का फुल डोस मिलेगा। टेलर को देख कर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी में कॉमेडी भी भरपूर है । आपको बता दे कि ये फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है ।
प्यार टेस्टिंग फिल्म: वेलेंटाइन डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर प्यार टेस्टिंग फिल्म रिलीज होने वाली है । इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ भी देख सकते है । क्यों कि इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का फुल डोस देखने को मिलेगा । इस फिल्म में मैरिज कपल के बारे में है । इसमें प्यार और भावनाओं का अच्छा तालमेल दिखाया गया है । ऐसा खा जा सकता है कि इमोशन लोग इस मूवी से ज्यादा लगाव महसूस कर पाएंगे ।
मार्को मूवी: उन्नति मुकुंदन की चर्चित फिल्म मार्को ( मार्को मूवी) को भी देखा जा सकता है । ओटीटी पर यह फिल्म भी 14 फरवरी को दस्तक देगी एक्शन जोनर की फिल्म को देखने पसंद करते है तो आपको ये जरूर देखना चाहिए । इसमें आपकी बहुत सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा ।
कधलीका नेरामिल्लै: रवि मोहन और निथ्या मेनन की मोस्ट अवेटेड फिल
कधलीका नेरामिल्लै भी वेलेंटाइन डे को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है । रोमांटिक कॉमेडी वाली ये मूवी प्यार , गलतफहमियों के बीच दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाएगी । ओटीटी प्लेटफार्म पर 11 फरवरी को इसका टीजर आयेगा ।
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली इन तमाम चर्चित फिल्मों को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ देखा जा सकता है ।