5 Upcoming Webseries on Netflix दोस्तों साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर कहानियों का पिटारा खुलने वाला है । एक के बाद एक वेबसरीज रिलीज होने वाली है । जिससे आपका मनोरंजन नहीं रुकेगा । मैं आपको बता दूं इनकी रिलीज आ गई है तो आप भी जरूर देखिए और मनोरंजन का आनंद उठाए। आइए जानते है वो कौन क्यों से वेबसरीज है ।

1. द ग्रेटेस्ट रिवॉलरी : इंडिया vs पाकिस्तान का प्रीमियम 7 फरवरी 2025 से ott प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज में आप जुनून, गौरव, और क्रिकेट की सबसे भयंकर कहानी को देख पाएंगे । वहीं इस सीरीज में सहवाग और शोएब अख्तर भारत पाकिस्तान के बीच हुए पुराने मैच के किस्से सुनते नजर आयेगे ।
2. कोबरा कई : सीजन 6
यह मार्शल आर्ट्स कॉमेडी ड्रामा राल्फ मैक्सिको और विलियम जबका को उनके पहले कराटे किड फिल्म के किरदार डेनियल लारूसो और जानी लॉरेस के रूप में दिखाया गया था ये वेबसरीज 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है ।
3. एक्का : जिन दर्शकों को एक्शन ड्रामा देखने पसंद है वो ये सीरीज जरूर देखे । कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे समुदाय से जो कि अपनी रानी की रक्षा के करते है । और कुछ लोग ऐसे होते है जो उनकी रानी को मारना चाहते है । इसके अंत में वो अपनी रानी को बचाने में सफल हो पाते है कि ये तो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा ।
4. कोहरा 2 : ‘ कोहरा ‘ का सीजन 2 रिलीज होने वाला है । लेकिन इस बार कैरेक्टर्स में कुछ बदलाव किए गए है । इस सीरीज में पंजाब पुलिस एक खतरनाक केस को सॉल्व करने वाली है । और लास्ट में वो अपने काम में कामयाब हो पाती है या नहीं ये तो आपको देखने के बाद ही मालूम चलेगा ।
5 जीरो डे : जीरो डे वेबसीरीज में नीरो ने अपनी पहली प्रमुख टीवी शो भूमिका में है । वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज मिलने की भूमिका निभा रहे है जो अमेरिकी सरकार के आयोग के प्रमुख है यह टास्क फोर्स एक विनाशकारी वैश्विक साइबर हमले , जिससे जीरो डे के नाम से जाना जाता हैऔर जिसमें 3,402 लोगों की मृत्यु हुई जो कि जांच करने के लिए समर्पित थे ।
इसे भी जरुर पढ़े