ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना कोठीभार का आकस्मिक निरीक्षण,जानिए फिर क्या हुआ।

68
views
2 days ago
Published On:

Follow Us

महाराजगंज जनपद में अपराध रोकथाम एवं  शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आज दिनांक 21.04.2025 को थाना कोठीभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया । थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई  की स्थिति आदि को देखा गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए । थानों पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया गया कि उनसेअपेक्षितसमस्तकार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आमजन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दिया गया। आगामी त्योहारों के संबंध में जो भी आदेश निर्देश निर्गत की किए जाते हैं उनका   समयबद्ध तरीके से शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने/कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Durgesh Prajapati

नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment