महराजगंज चौक थाना क्षेत्र शेखपुरवा गांव से झुंगवा चौराहा बेलापुर केवलपुर खुर्द चानकी तक को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ बेहाल राहगीरों को जाने में हो रही काफी मुश्किल एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों की हालात को सुधारने व बनाने के लिए अपने अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया है लेकिन सरकार के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कानों में जु तक नहीं रेंग रहा है जो कि सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़े हुए हैं
जानकारी के मुताबिक आज के कुछ समय पहले जब ये सड़क बनकर तैयार हुआ था तो झुंगवा चौराहा बेलापुर केवलपुर खुर्द चानकी तक के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे कच्ची सड़क होने से राहगीरों व झुंगवा चौराहा के लोग काफी समस्या का सामना करना पड़ता था खास कर बरसात में पानी भर जाता है राहगीरी को दिक्कत झेलनी पड़ती है जाने में काफी मुश्किल दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है वहीं झुंगवा के अधिकांश लोगों का कहना है कि अब इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है छोटी छोटी गिट्टियां उधड़ने लगी है और सड़क टूटने लगा जिसके कारण बड़ी बड़ी बोल्डर गिट्टियां भी पूरी तरह से दिखाई दे रही है जिससे कई बार राहगीर गिरकर चोट भी खा जाते हैं ये मुख्य सड़क कई गांव को जोड़ती है जिससे हमेशा इस पर लोगों का महराजगंज आना जाना रहता है इस दोनों गांवों के अधिकांश लोगों ने फिर से इस रोड को बनाने व मरम्मत करने हेतु संबंधित अधिकारियों व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है
शेखपुरवा से झुंगवा बेलापुर केवलपुर खुर्द चानकी तक जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंसू
Published On:

Munna Ansari
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com