सिसवा बाजार/ कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीडीहा चौराहे से श्रीनगर रोड पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। इस वजह से अपराधियों को हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो वे सरेराह वारदात करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। रास्ते चलते युवक से छिनाछपटी की वारदात भी कर दी गई। ऐसा ही मामला शुक्रवार को एक बड़ी घटना हुई, कारीडीहा चौराहे से श्रीनगर रोड पर शाम 7:00 बजे के समय एक बाइक सवार तीन बदमाश आए और आने के बाद तुरंत युवक के हाथ से मोबाइल फोन छिनकर भाग निकला
लगातार बढ़ रही है वारदातें
इस ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के रोड़ पर चोरों की लगातार वारदातें सामने आ रही है। ऐसे में लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। रात में हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो दिनदहाड़े लोगों के साथ इस प्रकार की घटना होती जा रही है और मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश प्रजापति ग्राम किशुनपुर पोस्ट पिपरा बाजार के निवासी है जोकि शाम के समय दुकान पर से घर आ रहे थे तभी श्रीनगर गांव से कुछ ही दूर पर अभी पहुंचे थे तभी रास्ते में एक बाईक सवार पर तीन व्यक्ति आ रहे थे और आने के बाद तुरंत मोबाइल छीनने लगे जिससे छीनते वक्त रोड पर युवक गिर गए जिसे दोनों हाथों में गंभीर चोट आए और चोरों ने मोबाइल लेकर तुरंत भाग गए और लोगों का कहना की इस रोड पर पूर्व में भी कई बार इस पर प्रकार की घटना लोगो के साथ होते जा रहे है। और मोबाइल छीनकर कारीडिहा चौराहे के तरफ भाग निकला। और उनके पीछे करने का प्रयास किया किंतु आरोपी ने बाइक से होने के वजह से तेजी से भाग निकला
कारीडीहा चौराहे से श्रीनगर रोड पर चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक से मोबाइल फोन छिन भागा बदमाश
Published On:

दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com