अरसद अंसारी ब्यूरो चीफ एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने आज ग्राम पंचायत बजहा उर्फ अहिरौली में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन एवं समीक्षा की। चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं,जिनको भरकर समय पर बीएलओ के पास जमा करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इससे सटीक एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। कहा कि किसी मतदाता को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी भी अर्ह मतदाता नाम निर्वाचक नामावली में छूटने नहीं पाएगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फार्म मिल चुके हैं,लेकिन कुछ घरों में मतदाता की संख्या के अनुसार गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं हुए हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम निचलौल को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त हो जाएं,इसको सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने एसआईआर और मतदाता प्रपत्र के संदर्भ में अन्य आवश्यक जानकारियां भी साझा कीं। जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री के विषय में भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी समय में समस्त कृषि संबंधी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फॉर्मर रजिस्ट्री आवश्यक होगा। इसलिए सभी लोग अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं। अगर कोई समस्या आती है तो ब्लॉक या तहसील में संपर्क कर उनको निस्तारित करा लें। सभी को निर्देश है कि फॉर्मर रजिस्ट्री में आने वाली समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाए। जिलाधिकारी ने पराली जलाने की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पराली जलाने से खेत की मिट्टी और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है। इसलिए पराली जलाने से किसान भाई बचें। उन्होंने कहा कि पराली जलाना दंडनीय अपराध है। इस पर ₹50,000 तक का जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं को सैटेलाइट तकनीक से मॉनिटर किया जा रहा है तथा किसानों की खेतवार मैपिंग भी की जा रही है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने चौपाल में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का अवलोकन किया। कैंप में लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री और एसआईआर के कामों को भी देखा। उन्होंने बीएलओ सुनीता कुशवाहा,सुधा कुशवाहा और रीता देवी से बात की और निर्देशित किया कि गणना प्रपत्र वितरण और जमा कराने का कार्य प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करें। चौपाल के दौरान पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री तथा अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,एआर कोऑपरेटिव,प्रोबेशन अधिकारी,खंड विकास अधिकारी मिठौरा,ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
Maharajganj News: जिलाधिकारी ने बजहा ग्राम चौपाल में विकास कार्यों की समीक्षा की, पराली जलाने से मना किया
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














