राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने चारबाग पर दिया ज्ञापन
मोहम्मद अजहरुद्दीन संवाददाता एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ । बैटरी चलित कार संचालन के संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने और बैटरी कार को विकलांग, बीमा, असहाय और वृद्ध लोगों के लिए ही संचालित करने व उस पर सामान ना ढ़ोने और रेलवे के कुलियों को नौकरी देने के सवाल पर आज चारबाग स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा से जुड़े कुलियों ने प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा की तरफ स्टेशन निदेशक, चारबाग को मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में कहा गया कि यदि 20 नवंबर तक रेलवे मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई नहीं होती तो पूरे देश में विरोध कार्यक्रम किए जाएंगे।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि हमारे पत्र पर रेल मंत्रालय भारत सरकार, रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बैटरी चलित कार का संचालन मात्र वृद्ध, विकलांग और असहाय लोगों के लिए किया जाएगा। बावजूद इसके स्टेशनों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा। परिणामस्वरूप कुलियों के सामने आजीविका का गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और दुर्घटना रोकने के लिए नियत स्थान पार्किंग बैटरी चलित कार खड़ी की जाएगी और उन्हें प्लेटफार्म पर इधर-उधर नहीं दौड़ाया जाएगा।
लेकिन चारबाग पर आए दिन बेतरतीब ढंग से कारों का संचालन होता है। जिससे समय-समय पर दुर्घटनाएं भी होती रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर यह भी कहा है कि बैटरी कार का संचालन कुलियों के पूरक के रूप में होगा यानी सवारी तो बैटरी कार से जाएगी लेकिन सामान ढोने का काम कुली ही करेंगे।
उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से निवेदन किया कि रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि कुलियों की आजीविका का संकट भी ना हो और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
आज के प्रदर्शन में जहीन अहमद, अरुण कुमार यादव, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, राम आधार, श्यामचंद्र गुप्ता, मोतीलाल, हरिराम, फुरकान अली,अकबर, अफसर अली, पंकज यादव,राम नेवल, वीरेंद्र, आकिब , राम तौल, नोमान खान, राम आधार, सूरज, किशन चौधरी,रमेश यादव राम प्रकाश, फारूक अहमद, कल्लन शाह, महेंद्र समेत सैकड़ो कुली शामिल थे।
Lucknow News: कुली मोर्चा ने बैटरी कार संचालन में रेल मंत्रालय के नियमों के पालन की मांग उठाई
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












