मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को माहौल पूरी तरह गरमा गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप के मामले पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला।सदन में चर्चा के दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया,बल्कि चेतावनी भरे लहजे में कहा जब इस मामले में बुलडोजर चलेगा, तब चिल्लाना मत। बता दें कि सीएम योगी का ये बयान उस समय आया,जब विपक्ष कोडीन कफ सिरप को लेकर मौतों के आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था।
सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है,इस मुद्दे को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।सीएम ने स्पष्ट किया कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।अगर कहीं नियमों का उल्लंघन हुआ है तो उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि यह पूरा प्रकरण अवैध डायवर्जन का है।कोडीन कफ सिरप का दुरुपयोग उन राज्यों में किया गया, जहां मद्य निषेध लागू है,वहां लोगों में इसकी आदत पड़ गई और इसी वजह से इसका गलत इस्तेमाल हुआ।सीएम ने कहा कि लखनऊ,वाराणसी,कानपुर जैसे जिलों से यह सिरप उन क्षेत्रों तक पहुंचाया गया,जहां नशे पर प्रतिबंध है, सीएम ने इसे एक संगठित अवैध सप्लाई चेन करार दिया।
सीएम योगी ने दावा किया कि जब भी देश में इस तरह के मामलों पर चर्चा होती है,तो कुछ लोग तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं।सीएम ने कटाक्ष किया कि आपके बबुआ भी जाएंगे, इंग्लैंड घूमकर आएंगे।सीएम ने कहा कि जिन बड़े होलसेलरों को एसटीएफ ने पकड़ा था,उन्हें लाइसेंस समाजवादी पार्टी के शासनकाल में दिया गया था। सीएम ने आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क में सपा से जुड़े लोग बार-बार सामने आ रहे हैं।
सीएम योगी ने सदन में सरकार की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा भी रखा। सीएम ने बताया कि अब तक 79 केस दर्ज किए गए हैं, 225 लोग नामजद किए गए हैं, 78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है।सीएम ने कहा कि अगर कोई इस मामले की गहराई में जाएगा, तो घूम-फिरकर वही लोग सामने आएंगे, जिनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।
सदन में एक और बड़ा दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस अवैध लेन-देन में लोहिया वाहिनी के खातों के माध्यम से ट्रांजैक्शन होने की जानकारी सामने आई है।एसटीएफ इस एंगल से भी जांच कर रही है।सीएम ने दो टूक कहा,कोई अपराधी बचेगा नहीं,जब बुलडोजर एक्शन होगा,तब उस समय चिल्लाना मत।
विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष पर सीएम योगी ने निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मुझे लगता था कि इस उम्र में नेता प्रतिपक्ष सच बोलेंगे,लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इनसे झूठ बुलवा रहे हैं।सदन में हो रहे हंगामे के बीच सीएम ने विपक्ष से कहा, आपने हंगामा कर लिया,अब हमारी बात भी सुन लें।सीएम ने कहा कि खांसी में हर कोई सिरप लेता है,लेकिन डॉक्टर की सलाह से।विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि अब पढ़ाई-लिखाई से आपका कोई वास्ता तो है नहीं, तो ऐसी ही बातें करेंगे।
सदन में चर्चा के दौरान सीएम योगी ने दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं,एक दिल्ली में है एक यहां बैठते है,इसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।
Lucknow News: कोडीन कफ सिरप पर सदन में गरजे सीएम योगी, कहा- बुलडोजर एक्शन पर चिल्लाना मत
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













