Kanpur News: कानपुर।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कडरो के मूल निवासी साबिर हुसैन ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि मौजा कडरो के राजा का पुरवा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल जो कि नहर विभाग ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से दो मंजिल का मकान बनवा लिया है
उपरोक्त मामले में शिकायतकर्ता ताहिर हुसैन ने पीएम पोर्टल सहित राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत किया परंतु संबंधित लेखपाल कानून को राजस्व निरीक्षक तहसीलदार ने चार बार जांच किया और सभी लोगों ने अलग-अलग अधिकारियों को भ्रमित एवं गुमराह कर रिपोर्ट प्रेषित कर दिया मौके पर किसी अधिकारी ने जांच पड़ताल नहीं किया सूत्रों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर से मोटी रकम लेकर मामले को दफा दफा कर दिया
आज दिन में लेखपाल में शिकायतकर्ता के भांजे आरिफ हुसैन से मोबाइल फोन पर बात किया जिस पर आरिफ जैन ने मौके पर निरीक्षण करने की बात कही तो लेखपाल कोई जवाब नहीं दे सका और गोल-मोल बात करके गुमराह करता रहा शिकायत पत्र में लेखपाल भिन्न भिन्न रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह करता रहा शिकायत करता नहीं पीएम पोर्टल से लेकर राजस्व विभाग को भिन्न-भिन्न रिपोर्ट फोटो सहित प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की परंतु लेखपाल व राजस्व विभाग लीपा पोती कर रहे हैं
लेखपाल व शिकायतकर्ता के भांजे आरिफ हुसैन की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई शिकायत करता के भाई साबिर हुसैन ने अधिकारियों के खिलाफ वीडियो बयान जारी किया
Kanpur News: कुंडा तहसील के लेखपाल और राजस्व विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त, पीड़ित का आरोप—व्यवस्था पर उठे सवाल
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













