कानपुर बाबू पुरवा में गोल्ड स्टार ज्वेलर्स का आज उद्घाटन हुआ उद्घाटन में गोल्ड स्टार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर नुरुलजमा उर्फ़ शेरू के बड़े भाई वरिष्ठ बसपा नेता नूरूल सईद व कैंट विधानसभा के विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने फीता काट कर किया।
बाबू पुरवा क्षेत्र में गोल्ड स्टार ज्वेलर्स एक जानी मानी अच्छे दुकानदारों में गिनती होती जैसा कि आप लोग जानते हैं कि शहर में बिरहाना रोड जैसे ज्वेलर्स की दुकानों की टक्कर में मात्र एक ऐसी दुकान है जिसका नाम है गोल्ड स्टार ज्वेलर्स
उद्घाटन के समय क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद मेराज भी मौजूद रहे सम्मानित लोगों में मोहम्मद मुख्तार अंसारी वसीम अहमद मोहम्मद शकील मास्टर साहब रिज़वान आलम बबिता वर्मा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकिल हुसैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बाबू पुरवा में गोल्ड स्टार ज्वेलर्स का हुआ उद्घाटन, बसपा के वरिष्ठ नेता और विधायक ने फीता काटा
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com


















