चौक पुलिस ने परसौनी नहर पुलिया के पास से मंगलवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मु0नं0- 4716/20 धारा 379, 411IPC में वारंटी चौक थाना क्षेत्र के नक्शा बक्शा निवासी अब्दुल रज्जाक उर्फ सुकई पुत्र रमजान को परसौनी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है
इसे भी पढ़ें