मिठौरा महराजगंज सिंदुरिया थाना क्षेत्र एवं चौक थाना क्षेत्र में अवैध खनन तेजी से हो रहा है। सर्वाधिक मिटटी खनन इस क्षेत्रों में हो रहा है। प्रतिदिन हजारों ट्राली मिट्टी निकालकर कृषि योग्य भूमि को ऊसर बनाने में खनन माफिया लगे हुए है सिंदुरिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है इसी तरह चौक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से ऊंचे खेतों की मिटटी खनन करने का कार्य बेखौफ ढंग से किया जा रहा है। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग कि ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग का है। इस पर राजस्व विभाग को ध्यान देना चाहिए
अवैध खनन पर नहीं लग पा रहा अंकुश, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रही समस्या
Published On:
Live User: 0
दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










