ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

Kanpur News: पेंशनर समाज पनकी ने प्लांट से निकलने वाली राख की समस्या के संबंध में पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

5
views
19 hours ago
Published On:
Live User: 0

Follow Us

अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश एम आर जे न्यूज महराजगंज

कानपुर । जनपद कानपुर महानगर में  पेंशनर समाज पनकी के अध्यक्ष साहबदिन यादव ने संस्था के पदाधिकारीयों के साथ मंगलवार दोपहर को ऑफीसर कॉलोनी स्थित    कार्यालय मे महाप्रबंधक विजय बहादुर से मिलकर प्लांट से निकलने वाले राख की समस्या को त्वरित समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौपा।

कानपुर 660 मेगावाट पनकी पावर हाउस से निकलने वाली राख के कारण घरों क्षेत्रीय निवासियों एवं पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव के संबंध में पेंशनर समाज पनकी के अध्यक्ष साहबदिन यादव वह संस्था के पदाधिकारी  द्वारा पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि कोयले की राख से पनकी के स्थानीय लोगों को प्रदूषण की समस्या रहती है वहीं पर रहने वाले लोगों को लगातार कोयले की राख घर की फर्श व छतों पर  जमा हो जाती है जिसके कारण किसी भी तरीके से लोगों को खुली सांस नहीं मिल पा रही है घरों का गंदा व प्रदूषित कर रही है मनुष्य की फेफड़े व दमा रोगियों को परेशान कर रही है लोगों के शरीर के अंदर राख पहुंच रही है स्वास्थ्य को बुरा असर डाल रही है बुजुर्गों व बच्चों के लिए मुसीबत बनी हुई है महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या घर की साफ सफाई एवं बच्चों की देखभाल में सारा दिन चला जा रहा है पनकी क्षेत्र से निकलने वाले लोगों के लिए उड़ती  कोयले की राख के कारण पैदल राहगीरों एवं दो पहिया वाहन को चलाना मुश्किल होता है इसके साथ ही  रात्रि के समय में तेज रफ्तार से गुजरने वाले डंपर से मुख्य मार्गो में गिरी हुई राख से जनजीवन प्रभावित है कोयले की उड़ती राख से क्षेत्रीय लोगों को बीमारी व क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है इसका नजारा पनकी क्षेत्र में खड़े पेड़ पौधे एवं छतों पर काली राख की परतें बयां करती हैं पनकी पावर हाउस कोयले की राख को रोकने की शीघ्र व्यवस्था करायें पनकी व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त हवा प्राप्त हो सके पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने राख की ज्वलंत  समस्या से निजात दिलाने का एक ज्ञापन पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा इसके अलावा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर नगर क्षेत्रीय सांसद रमेश अवस्थी व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी को भी भेजा गया संस्था के अध्यक्ष साहबदीन ने बताया यदि इस समस्या का निजात शीघ्र नहीं दिलाया गया तो हम धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

News Desk

नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment