Kanpur News: कानपुर।बुधवार तड़के कल्याणपुर-बिठूर रोड पर श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान के लिए जा रहा ऑटो सामने से आती ट्रक की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में चालक समेत 11 सवारियां थीं, सभी कानपुर देहात के रहने वाले हैं। हादसे में मुकुटपुर गांव की संता (35) और बिलासपुर के गोलू (20) की मौत हो गई। दोनों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है।
क्षेत्रीय थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि हादसा सड़क पर बने गड्ढे और ट्रक की तेज लाइट के कारण हुआ। ट्रक चालक ने गड्ढा देखकर अचानक साइड ली, जिससे सामने से आ रहे ऑटो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो पलटकर नाले में जा गिरा
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नवशीलधाम चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
खास बात यह भी है कि ऑटो में क्षमता से कई गुना ज्यादा 11 सवारियां भरी गई थीं। गंगा स्नान जैसे मौकों पर लोगों द्वारा ऑटो और लोडर में भीड़ भरकर जाने की यह लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बन गई।
Kanpur News: कल्याणपुर-बिठूर रोड पर दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में गिरा, दो की मौत, नौ घायल
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












