सन् 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा अब बंद महराजगंज: चार दिन जूझने के बाद बुधवार को प्रधान डाकघर की गड़बड़ी दुरुस्त होने से ठप पड़े सभी कार्य पहली अक्टूबर को प्रारंभ हो गए। प्रधान डाकघर में आधार सुधार व अपडेट का बढ़ा चार्ज प्रभावी कर दिया गया है। डाक विभाग के नए फैसले के तहत सन् 1854 में शुरू हुई रजिस्ट्री सेवा को बंद कर दिया गया है। अब रजिस्ट्री सेवा की इच्छा रखने वाले लोगों को भी स्पीड पोस्ट सेवा का विकल्प चुनना होगा।
प्रधान डाकघर की लीज लाइन खराब होने के कारण शुक्रवार को प्रधान डाकघर के सभी कार्य बंद हो गए थे। मंगलवार देर शाम पहुंची टेक्निकल टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद समस्या को दूर कर दिया। बुधवार से पहले की तरह सभी कार्य होने लगे। बुधवार से ही वर्षों पुरानी रजिस्ट्री सेवा को बंद कर दिया गया है। रजिस्ट्री के माध्यम से 26 रुपये में पूरे देश में कहीं भी डाक भेजा जा सकता था। हालांकि इसमें काफी समय लग जाता था। निजी सेवा प्रदाता कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के कारण डाक विभाग पिछड़ रहा था। डाक विभाग ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के बाद रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में तब्दील कर दिया है। बुधवार रजिस्ट्री के लिए आए लोगों को अपनी डाक स्पीड पोस्ट से भेजनी पड़ी। इसे ट्रैकिंग सिस्टम से भी जोड़ा गया है। डाक कर्मियों के मुताबिक स्पीड पोस्ट सेवा रजिस्ट्री से महंगी है। बुधवार को प्रधान डाकघर में रजिस्ट्री के लिए 36 डाक को स्पीड पोस्ट किया गया।
भारतीय डाक सेवा में वजन व दूरी के आधार पर निर्धारित है शुल्क:
स्पीड पोस्ट का चार्ज वजन व दूरी पर तय किया जाता है। 50 ग्राम तक के पार्सल पर 19 रुपये, 250 ग्राम तक पर 24 रुपये और 500 ग्राम तक के लिए 28 रुपये का भुगतान कर जनपद में कहीं भी भेजा जा सकता है। 200 किमी के दायरे में 50 ग्राम तक के लिए 47 रुपये, 250 ग्राम तक के 59 रुपये, 500 ग्राम के 70 रुपये की दर निर्धारित है।
भारतीय डाक सेवा में रजिस्ट्री सेवा बंद, अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जायेंगे डाक
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














