
महराजगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट, पनियरा, महराजगंज पर नवरात्र के अवसर पर मीना मंच के तहत मिशन शक्ति 5.O का आयोजन नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने कहा कि मीना मंच असंख्य बालिकाओं की आवाज है जिन्हें शिक्षा समानता और सम्मान की आवश्यकता है। आयोजक व शिक्षक वरेश कुमार ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नवरात्र में आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं को देवी के नौ रुपो से जोडते हुए उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। माँ दुर्गा सृजन, पालन और संहार की स्रोत मानी जाती हैं। उनकी अर्चना शक्ति, करुणा और दिव्य ऊर्जा का दिवसीय उत्सव है। नरेश कुमार ने बताया कि दुर्गा के नौ रुपो में धारण अस्त्रों से अशिक्षा, छल, दम्भ, द्वेष, पाखंड, झूठ, अन्याय, क्रोध, लोभ, हिंसा का नाश करने का मंचन किया गया। मीना मंच नोडल मधुलिका दूबे ने बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन नम्बर और उसकी आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक हरेन्द्र सिंह, रामेश्वर, गणेश यादव मौजूद रहे। बालिका सुन्दरी, संजना, सपना, गुड़िया, खुशी, अमृता, मोहिनी, खुशबू, गरीमा, पारो, रीतू आदि का सहयोग रहा।














