विजया दशमी 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्यगोरखपुर। श्री हनुमत ज्योतिष सेवा संघ के संस्थापक व भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के अनुसार शारदीय नवरात्रि इस वर्ष दस दिन का होगा। दशवें दिन अपरान्ह मे पारण 2 बजकर 37 मिनट के पश्चात किया जाएगा.
22 सितम्बर को कलश स्थापना सूर्योदय से लेकर शाम तक निर्विवाद किया जाएगा,
इसमे किसी भी प्रकार का कोई दोष नही है। नवरात्रि मे नौ दिन श्रद्धा भक्ति से माँ दुर्गा के नवरुपों की पूजा कि जाती है।
प्रथम शैलपुत्री,द्वितीय ब्रह्मचारिणी,
तृतीय चंद्रघंटा,चतुर्थ कुष्मांडा,पंचम स्कंदमाता,षष्ठम कात्यानी,सप्तम कालरात्रि,अष्टम महागौरी,नवम सिद्धिधात्री,नवदुर्गा का पूजन करने से सभी मनोरथ कार्य सिद्ध होते हैं।
पूजा विधि स्वरुप सर्वप्रथम एक काठ की पिढ़ई पर लाल वस्त्र बिछाकर माँ दुर्गा के नव रुपवाले शांत स्वरुप तथा शेर का मुंह बंद वाला चित्र स्थापित करें। सामने मिट्टी के कलश मे लाल वस्त्र लपेटकर कलश रखें तथा जल भरकर उसमे पंचपल्लव या आम्र पल्लव डाल दें तथा उसके ऊपर नारियल रख दें। तत्पश्चात श्री गणेश आदि सभी देवताओं सहित माँ भगवती की पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन करें। माता को भोग लगायें और आरती करें।
अखंडदीप जलावें अपनी कामना परक दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। दुर्गा जी का पाठ पूर्णता के लिए कवच कीलक अर्गला तीनो रहस्य जरुर करें। समयाभाव मे केवल सिद्धकुंजिका स्तोत्र भी करने मात्र से सम्पूर्ण पाठ करने के बराबर फल की प्राप्ति हो जाती है। पं बृजेश पाण्डेय के अनुसार
महानिशा पूजा 29 सितंबर दिन सोमवार को रात्रि में किया जाएगा तथा महाष्टमी व्रत एवं महानवमी व्रत 30 सितंबर दिन मंगलवार को किया जाएगा। प्रथम दिन एवं अंतिम दिन व्रत रहने वाले तथा नौ दिन व्रत रहने वाले भक्तगण 1अक्टूबर दिन बुधवार को हवन करने के पश्चात अपरान्ह में 2 बजकर 37 मिनट के बाद पारण करेगें। 2 अक्टूबर
को विजयादशमी के दिन नीलकंठ दर्शन करना शुभ माना जाता है। उसी दिन शमीपूजन,अपराजिता पूजन करना श्रेयष्कर होता है। विजयादशमी के अगले दिन 3 अक्टूबर को पापाकुंशा एकादशी व्रत भी किया जाएगा।
शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ 2 अक्टूबर को होगा समापन
Last Updated:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com


















