
कानपुर। कानपुर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन ने पद व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
हामिद हुसैन का कहना है कि संगठन में चुनाव के समय मैंने ऐलान किया था कि पत्रकारिता से पहले मैं जनता दल सेक्युलर पार्टी का नगर अध्यक्ष का था और सन 2012 में जनता दल सेक्युलर पार्टी के सिंबल पर कैंट विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव लड़चुका हूं परंतु मैंने पार्टी कभी नहीं छोड़ी
अब मैं संगठन में आया हूं मैं संगठन को कभी छोडूंगा नहीं परंतु दो-तीन ऐसे लोग संगठन में हैं जो कि संगठन की छवि धूमिल कर रहे हैं संगठन के लोग भी जानते और समझते हैं परंतु जानबूझकर अनदेखी करना संगठन के लिए ठीक नहीं है शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान संगठन के लोगों ने नहीं दिया हामिद हुसैन ने बड़े बुजुर्गों की कहावत का हवाला देते हुए कहा कि अगर तालाब में एक गंदी मछली आ जाती है तो पूरा तालाब को गंदा कर देती हैं हामिद हुसैन ने अपने बयान में कहा कि संगठन में मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है इसी कारण पद व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है हामिद हुसैन ने कहा लेना एक ना देना दो बिना कारण एक दो लोग मुझे बेवजह बलि का बकरा बनना चाहते हैं जो कि मेरे हित में ठीक नहीं है


















