महराजगंज:- परतावल क्षेत्र की ऐतिहासिक पुलिस चौकी परतावल जनसहयोग से कायाकल्प हो रही है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से चौकी भवन की मरम्मत, परिसर का सुंदरीकरण, हरियाली, साफ़-सफ़ाई और रंगाई-पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। परतावल चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों की पहल पर शुरू हुई इस मुहिम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जिससे यह सरकारी तंत्र और जनता की सहभागिता की एक मिसाल बन गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे चौकी का वातावरण बेहतर होगा और पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ेगा। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय समाजसेवियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है और यदि इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो परतावल चौकी जिले की आदर्श चौकियों में गिनी जाएगी।
जनसहयोग से बदल रही परतावल चौकी की तस्वीर।
Last Updated:
Live User: 0
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










