Up BEd 2025 : शुरू होने वाला है UP B. Ed रजिस्ट्रेशन , यहां से जाने पूरा प्रक्रिया।
उत्तर प्रदेश में B.Ed के इच्छुक युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है । बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 को यूपी बीएड की प्रक्रिया को शुरू करेगा । अभ्यर्थियों को यूपी बीएड आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए । बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स के लिए यूपी बीएड जेईई (UP BEd JEE in hindi) प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा । बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले इच्छूक अभ्यर्थियों को यूपी बीएड परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि यानी 15 मार्च को 2025 तक आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा । यूपी बीएड जेईई परीक्षा प्रवेश जून 2025 मे संभावित रूप से ऑफलाइन मोड में अयोजित की जाएगी।
यूपी बीएड आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारो को यूपी बीएड जेईई 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा । यूनिवर्सिटी द्वारा जून , 2025 में यूपी बीएड परिणाम घोषित करने की उम्मीद है । परिणामों के आधार पर , यूनिवर्सिटी यूपी बीएड जेईई मेरिट सूची जारी करेगा । जो अभ्यर्थि अर्हता प्राप्त करेंगे और मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे , उन्हें यूपी बीएड काउंस की प्रकिया में आमंत्रित किया जाएगा । यूपी बीएड प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी , जैसे आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड , काउंसलिंग और यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश तिथियों से संबंधित अन्य जानकारी नीचे लिखी है ।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच में किया जा सकता है । परीक्षा का रिज़ल्ट 25 से 30 मई के बीच में आएगा । यह सिर्फ संभावना जताई जा रही है । सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 1 जून से 25 तक चलेगी । इसके बाद नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से की जाएगी ।
यूपी बीएड जेईई 2025 भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए एक बेहतरीन मौका है । अपनी तैयारी समय से करे और आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे।