अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश यम आर जे न्यूज महराजगंज
उन्नाव बांगरमऊ बेहटा मुजावर,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ग्राम ढोलौवा द्वारा अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में दो दर्जन से अधिक साथियों साथ पहुंचकर अपने खून की स्याही से ज्ञापन लिखकर प्रधानमंत्री तक रखी अपनी बात सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया ग्यापन में राष्ट्र घोषित करने की मांग, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो, लव जिहाद पर कानून,धर्म परिवर्तन कानून लागू हो, गौ माता को राष्ट्रगौमाता घोषित किया जाए,हिंदू राष्ट्र घोषित हो, भारत देश के अंदर से घुसपैठियों एवं रोहिंग्या मुसलमान को तत्काल बाहर निकाला जाए, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह का कहना है यह कदम उन्होंने किसी प्रचार के लिए नहीं बल्कि देश और समाज के भविष्य की चिंता के लिए ऐसा कदम उठाया उन्होंने ने बताया यदि मेरी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो अगलीबार प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली के लिए अपनी मांगों को लेकर सभी वहा पहुंचेंगे,बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने बताया मेरी मांगों को स्वीकार किया जाए जिससे अपने हिंदू जाति को खतरे से बचाया जा सके और भारत को गजवा ए हिंद होने के पहले भगवा हिंद किया जाए अपने खून की स्याही के लिखने के बाद क्षेत्र में सियासी और सामाजिक हलचल तेज हुई l
Unnao News: खून से लिखी पुकार: बजरंग दल के आकाश सिंह ने हिंदू राष्ट्र की मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













