अब्दुल कलाम मंडल प्रभारी एम आर जे न्यूज महराजगंज
उन्नाव ।जिला पंचायत में पिछले करीब डेढ़ साल से अधिकारियों की चल रही मनमानी पर शासन ने अंतत: कार्रवाई कर दी है। शासन ने लंबित चल रहे निर्माण कार्य, ठेकेदारों के भुगतान के नाम पर होने वाली उगाही और उत्पीड़न के मामले को गंभीरता से लिया है। शासन के पंचायती राज अनुभाग के नियुक्ति प्राधिकारी जयप्रकाश पाण्डेय अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका और पूर्व प्रभारी सहायक अभियंता प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी काे तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर जिले से हटाते हुए अनुश्रवर्ण कोष्ठक लखनऊ संबद्ध कर दिया है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों जिला पंचायत में हुए विवाद को ध्यान में रखते हुए शासन से कराई गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिसे बाद माना जा रहा है कि जिला पंचायत में मनमानी करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें अभी कुछ औ लोग भी शासन के रडार पर हैं।
बताते चले कि पिछले दिनों जिला पंचायत में हुए विवाद के बाद सहायक अभियंता आंनद नारायण ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर छह ठेकेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका, मौजूद सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल, जेई प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी भी इस मामले में गवाह बने थे। जिसमें उक्त लोगों ने ठेकेदारों पर जबरन दबाव बनवने, फर्जी भुगतान कराने, गुणवत्ता विहीन काम कराने जैसे आरोप लगाए थे। साथी ऐसा न करने पर मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों समेत अन्य किसी ने ठेकेदारों का पक्ष सुने बगैर ही एकतरफा कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करते नियमों को ताक पर रखते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टालरेंस नीति के तहत शासन ने प्रकरण का संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित कर उसे जांच के लिए भेजा था। जिसमें निर्माण कार्यों समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को दी। इसी के बाद गुरुवार को शासन के पंचायती राज अनुभाग के नियुक्ति प्राधिकारी जयप्रकाश पाण्डेय अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका और पूर्व प्रभारी सहायक अभियंता जेई प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी काे तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर जिले से हटाते हुए अनुश्रवर्ण कोष्ठक लखनऊ संबद्ध कर दिया है।
Unnao News: जिला पंचायत के भ्रष्ट अधिकारियों पर चला योगी सरकार का डंडा
Published On:
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com











