ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन

12
views
1 week ago
Last Updated:

Follow Us

महराजगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा, पनियरा, महराजगंज पर वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन अंकपत्र वितरण व कक्षा 8 के विदाई कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के विकास हेतु विभाग विभिन्न योजनाएं चला रही है जिसके क्रियांवयन के लिए परिषदीय शिक्षक पूरी तन्मयता से लगे हैं। अंकपत्र वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम को वार्षिकोत्सव के रुप में जनमानस के बीच जाकर बांटना शिक्षको की कर्मठता का प्रतीक है। एस आर जी कृष्ण मोहन पटेल ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में माँ की अहम भूमिका होती है, अतः बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी माता कि है, जिसका असर बच्चे की शिक्षा पर होता है। राज्य संसाधन समूह के सदस्य सत्यप्रकाश वर्मा ने कहा कि शासन बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है जैसे स्मार्ट क्लास, विज्ञान किट, गणित किट, शैक्षिक यात्रायें आदि आदि, उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे सिर्फ अपने बच्चों को नियमित भेजे। पूर्व ब्लॉक समन्वयक राम सुंदर गुप्ता ने वरेश कुमार के निर्देशन में क्रियांवित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कक्षा 8 के बच्चों को अपने माता पिता और गुरुजनो के अनुशासन को न भूलने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल व पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को पुरस्कार व कक्षा 8 के बच्चों को टिफिन व स्टेशनरी का वितरण अतिथियों  द्वारा किया गया। शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य के अतिरिक्त शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक, महिला सशक्तिकरण पर नाट्यनृत्य, विदाई नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री अनिरुद्ध निराला, माधोनगर नोडल शिक्षक संकुल श्री अयूब अंसारी, प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद के प्रभारी श्री विजय, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम शिक्षक श्री रामेश्वर, श्री अशोक चौरसिया, श्री हरेंद्र सिंह, श्रीमती सुनीता, श्री गणेश यादव, श्रीमती राधिका, श्रीमती मधुलिका के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक वरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। अन्त में सभी अभिभावकों व अतिथियों को जलपान कराया गया। कक्षा 1 में अराध्या, अनुराग, शिवकुमार, रोशनी, सविता, कक्षा 2 में सिमरन, सोनाक्षी, सुनीता, अमरेंद्र कक्षा 3 में उजाला, कृषा, प्रीति, सृष्टि, कक्षा 4 में अनुप्रिया, आयुष, आंचल, अंकित निषाद, कक्षा 5 में आलोक, सपना, अमृता, रीतू, कक्षा 6 में गुड़िया, खुशी, शिवानी, पारो, संजना, कक्षा 7 में आयुष, संजना, राजा बाबू, कक्षा 8 में बृजमोहन, अमित, आदित्य, पायल, सुभम को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अंशिका, नन्दनी, लल्ली, मोहिनी, सुन्दरी, शिवानी, अमृता, अभिषेक, अमन, पवन, शिवम्, सत्यम, गुलशन आदि को पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Munna Ansari

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment