कानपुर पुलिस कमिश्नर श्री अखिल कुमार जी के शक्ति के बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में सुधार नहीं आ रहा है भ्रष्ट कमी अवैध वसूली का नया तरीका अपना लिया है जिसका जीता जागता उदाहरण है वायरल वीडियो में देखिए पुलिसकर्मी किस हद तक गरीब रिक्शा चालकों से वसूली का नया तरीका अपना रखा है
जानकारी के अनुसार आज 29 अगस्त 25 को दिन के 3:30 बजे ई रिक्शा चालक आरिफ खान को टाट मील चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही व दरोगा ने रोक लिया लाइसेंस चेक करने के बाद धमकी दिया कि तेरा ई रिक्शा सीज होगा सारे कागजात पूरे होने के बाद भी ई रिक्शा चालक ने कहा कि साहब मैं गरीब आदमी हूं ऐसा ना करिए इस पर सिपाही ने इशारा किया कि सामने वाली दुकान पर जाओ उसे ₹500 दे देना फिर एक प्राइवेट आदमी को साथ में भेजा और कहा कि इसको भी समझ लेना मजबूर रिक्शा चालक ने₹500 सौ रुपए सामने चाय व पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को दिया जो प्राइवेट व्यक्ति था उसने जबरन एक हज़ार रुपए ले लिया रुपए लेने के बाद ई रिक्शा चालक आरिफ को जाने दिया रुपए लेते और देते वीडियो हुआ वायरल
ई-रिक्शा चालक का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व सामने लगी दुकानदारों की और प्राइवेट व्यक्त की गोपनीय जांच कराई जाए तो आसानी से घर पकड़ होगी और भ्रष्ट यातायात पुलिस कर्मियों की पोल खुलेगी












