ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

स्वस्थ समाज के निर्माण में अनुशासन जरूरी- अनिल पाण्डेय

13
views
3 weeks ago
Last Updated:

Follow Us

बेलीपार, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:- स्वस्थ समाज के निर्माण में अनुशासन का होना अनिवार्य है। शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ माता पिता एवं अभिभावकों द्वारा सामाजिक, राष्ट्रीयता व व्यवहारिकता का ज्ञान देना आवश्यक होता है। साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों में कर्तव्यनिष्ठा की भावना के साथ अच्छी शिक्षा देकर ही स्वस्थ समाज के निर्माण को पूरा किया जा सकता है।

1000241768

उक्त बातें बेलीपार क्षेत्र के देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल वितरण व मेधावी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल पाण्डेय ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक / पत्रकार  राजन राम त्रिपाठी व व्यापार मंडल बेलीपार के अध्यक्ष विजय कुमार मोदनवाल ने  उपस्थित बच्चों और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि  कठिन परिश्रम, धैर्य और निरंतर अभ्यास से कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगाएं तो सफलता अवश्य मिलेगी।
विद्यालय के प्री–प्राइमरी वर्ग में सूर्यांश गुप्ता 99.38% , प्राइमरी वर्ग में अर्पित यादव 99.6% व जूनियर वर्ग में आर्या मद्धेशिया ने 97.8%  अंक प्राप्त कर अपने अपने वर्ग में टाप कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का मान बढाया।
वहीं श्रेया पाल, वैदिक, मायरा निषाद, पार्थ, ज्योति शाही, मीनाक्षी, सूरज निषाद, महक,अर्पित यादव, इष्टदेव, प्रिंस निषाद, हिमांशु, अवनी, प्रिशा, देवांशी पाण्डेय, गौरव ऋषि, आकृति, पूर्णिमा, अंश पाण्डेय, अदीबा, सौम्या मिश्रा, दिव्या, श्वेता गुप्ता, आकांक्षा, शिवांगी, सृष्टि, अर्श, अनुराग, अनुष्का, सिमरन, अमन, आयुषी, ने अपनी अपनी कक्षाओं  में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा पांडेय नें सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एस के पाण्डेय, आदित्य,रोशनी, ज्योति, इंदु गुप्ता, सर्वेश,शुभम,ऐ डी दूबे सहित बड़ी संख्या में अभिभावक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Munna Ansari

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment