महराजगंज । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के प्रयास से बाल वैज्ञानिक सरफराज अहमद ने सी पर तैनात सैनिकों के लिए एक विशिष्ट प्रकार का जूता तैयार किया है जो विपरीत परिस्थिति में होने पर आर्मी हेडक्वार्टर को लोकेशन तथा उनके स्थान की जानकारी दे देगा और कमान कार्यालय द्वारा मुसीबत में फंसे उसे सैनिक का रेस्क्यू किया जा सकेगा। सरफराज खान के जूते का पेटेंट विज्ञान क्लब के द्वारा कराया जा चुका है जिसका प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है।
मालूम हो कि परतावल विकासखंड के लक्ष्मीपुर जलहिया गांव में चायदुकानदार मोहम्मद अली का पुत्र सरफराज शुरू से ही वैज्ञानिक बनने की तमन्ना रखता है और उसे आगे बढ़ाने के लिए आर के इंटर कॉलेज परतावल के प्रधानाचार्य श्री इरफानुल्लाह खान व विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता ने प्रेरित किया, और उन्हें विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक सामग्रियों को उपलब्ध कराकर इस विशिष्ट मॉडल का निर्माण कराया है।
जिलाधिकारी महाराजगंज श्री संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह जनपद का दूसरा पेटेंट है जो प्राप्त हुआ है और सरफराज को शीघ्र सम्मानित किया जाएगा ।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में सरफराज ने सरफराज व उनके गुरुजनों ने कठिन परिश्रम करके सैनिकों के लिए जूता तैयार किया है ,जो विशिष्ट प्रकार का है और यह देश के सैनिकों की रक्षा करेंगा।
जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के मेजर अखिलेश्वर राव व विमल पांडे ने बताया कि शीघ्र ही विशिष्ट मॉडलों की एक प्रदर्शनी जिला अधिकारी सभा कक्ष में आयोजित होगी और उसे पेटेंट कराने का प्रयास किया जाएगा।
सरफराज की उपलब्धि पर विज्ञान शिक्षा श्री अमरेंद्र शर्मा,श्री देवेंद्र पांडेय , श्रीदीपक कुमार,श्री रोहित कुमार गुप्ता , श्री निमेष कुमार वर्मा ,श्रीसुनील कुमार,श्री विवेक वर्मा, श्रीराजन मद्धेशिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया
महाराजगंज का गौरव: सरफराज के स्मार्ट शू मॉडल को मिला पेटेंट, सीमा सुरक्षा में मददगार
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













