पनियरा विकास खण्ड के माधोनगर न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय रतनपुरवा पर आज सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने निपुण आंकलन में विकास खण्ड पनियरा के बेहतर परिणाम और स्पेल बी, सुलेख प्रतियोगिता और विज्ञान क्वीज में जिले स्तर पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन हेतु शिक्षको को बधाई दिया और अगले सत्र में और बैहतर करने की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक संकुल वरेश कुमार ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षणिक कौशलो को साझा करते हुए और अधिक सशक्त बनाना है जिससे छात्रों के विकास में और शैक्षिक प्रक्रियाओं में सुधार सुनिश्चित किया जा सके। इसी पर चर्चा के दौरान वरेश कुमार ने शिक्षकों को चार समूहों में बांटकर शैक्षिक सत्र 2024-25 की उपलब्धियों और चुनौतियों का प्रस्तुतिकरण करवाया व बैस्ट प्रैक्टिसेस पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल सुभानअल्लाह ने 30 सैकण्ड चैलेंज का संचालन किया। शिक्षक संकुल गोवर्धन ने आगामी वार्षिक परीक्षा और इको क्लब के गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पूर्व समन्वयक रामसुन्दर गुप्ता ने नवीन नामांकन के रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए संगठित रुप से कार्य करने पर बल दिया। उन्होनें आज बैठक को सफल बनाने में वरेश कुमार व विद्यालय परिवार को बधाई दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ प्रजापति ने आगुंतक शिक्षकों का धन्यवाद किया। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार और अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेंद्र चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षको को सम्बोधित करते हुए इस वर्ष के ब्लॉक के परिणाम के आधार पर आगामी शैक्षिक सत्र में किन क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य किए जाने की आवश्यकता है पर अपने विचार रखे। महेंद्र चौहान ने अपने कार्यकाल में न्याय पंचायत माधो नगर में शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा के वरेश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल बहरा की सुमन कुमारी, प्राथमिक विद्यालय देवीपुर की अंजलि अग्रहरी, प्राथमिक विद्यालय छोटी देवीपुर के चंद्र प्रकाश गुप्ता और निधि सिंह के नाम लेते हुए विद्यालय के शैक्षणिक सुधार व बेहतर परीणाम के लिए अपनी शुभकामनायें दी। अंत में नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने इस सत्र के अंतिम शिक्षक संकुल बैठक में ए आर पी महेंद्र चौहान को स्मृति चिन्ह् व डायरी व कलम देकर भेंट किया गया।
संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय रतनपुरवा पर आज सम्पन्न हुई
Last Updated:

Munna Ansari
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com