रायबरेली।उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र मे बीती रात उस समय सनसनी फैल गई, जब 28 वर्षीय मोबाइल दुकानदार मनदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन भड़क उठे। उन्होंने शव उठाने से पुलिस को रोकते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके से मृतक की बाइक खड़ी मिली है, साथ ही डंडे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला सड़क दुर्घटना का भी हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।












