कानपुर।आपको बता दें पीड़ित के घर में घुसकर कर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है है थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला गंगापुर गांव की रहने वाली शोभा नगर पत्नी रिंकू निवासिनी 42 A गंगापुर गांव थाना सेन पश्चिम पारा ने पत्रकारों से बयान देते हुए बताया कि बीते दिनों 25 अगस्त 2025 को समय लगभग 3:00 बजे अपने घर पर थी तभी मंजू करमपुर गांव की रहने वाली जो अपने साथ किसी काम से लेकर गई थी लगभग शाम 4:00 बजे जब मैं वापस आई तो घर का ताला टूटा पड़ा था मैं अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा था अलमारी में रखे जेवरात सोने की झुमकी मंगलसूत्र वाली अंगूठी लॉकेट लगभग 2 लाख का जेवर₹20000 नगद चोरी हो गए आसपास के रहने वाले लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया कि भूरा नागर पुत्र गुलाब सिंह गंगापुर कॉलोनी के रहने वाले व शारदा नागर रूबी नागर करमपुर गांव व तू अज्ञात व्यक्ति ने ही मेरे घर में चोरी की है मैं जाकर उनसे पूछा तो उन्होंने मुझे गंदी गंदी गालियां दी और जमीन पर फाटक कर मारा पीटा इतना ही नहीं मेरे पर्स में रखा लगभग ₹1200 छीन लिया मैं किसी तरह अपनी जान बचाई।
संबंधित थाना पुलिस में तहरीर देने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई बल्कि चोरी करने वाले नामजद आरोपी व उसके दोनों अज्ञात साथी पति और पत्नी परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी जा रही है ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार ही भयभीत है।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही पुलिस, नामजद आरोपी दे रहे हत्या की धमकी; मुख्यमंत्री से शिकायत
Published On:
Live User: 1
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













