मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज/सिसवा बाजार जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर दिन शनिवार को चेयर मैन ओ०ए० जोसेफ, प्रबंधक बिंसी जोसेफ प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,एग्जाम कंट्रोलर प्रेमसागर चौबे,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र,धनंजय मिश्र,मुन्ना पाण्डेय के कुशल निर्देशन व महराजगंज से आये सी०एल०ओ० कौलेश कुमार के देख -रेख में आयोजित हुई जो सुबह 11:30 से शुरू होकर 1:30 पर सकुशल सम्पन्न हुयी। इस बाबत विद्यालय के चेयर मैन ओ ए जोसेफ ने बताया कि कुल 360 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 71 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे,इस तरह 289परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी जिसमें 152 लड़कियां तथा 137 लड़के थे। विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था कुल 15 कमरों जिसमे ग्राउंड फ्लोर के 11 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 4 कमरों में की गयी थी।प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। पेपर सुरक्षा की दृष्टि से महराजगंज से हेड कांस्टेबल बालेंद्र यादव व पुरे परीक्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार थाने के उप निरीक्षक रौशन कुमार सिंह,महिला उप निरीक्षक लकी पटेल,हेड कांस्टेबल रामदास,आरक्षी सतीश यादव,आरक्षी चंदन गौड़ व महिला आरक्षी बंदना तिवारी मौजूद रहे । इस दौरान विद्यालय के राजकुमार सिंह,प्रदीप रौनियार, फणींद्र मिश्र,अनूप रौनियार,नितेश श्रीवास्तव ,पुण्डरीक गुप्ता ,संतोष वर्मा,अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी,स्नेहा,सिनसी पीटर,सपना, सीजा बैजू,अविरामी,ए बी सर,अनिल पांडेय ,सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,मनीष श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, रवीना,मनोरमा जायसवाल,प्रिया पांडे,भुवाल गुप्ता,तमजिद अली,ओम प्रकाश वर्मा ,वीरेंद्र त्रिपाठी ,दीप्ति बारीक,अमृता पाठक, रमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा शाही,संजीव कुमार, संजय गुप्ता ,विशाल जायसवाल, मनोज चौरसिया,अशोक पांडे ,रंजना त्रिपाठी ललितेश गुप्ता व शिव चौहान सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Maharajganj News: सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com









