ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

आरपीएफ के टीम ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब के जखीरा में  किया बरामद

Published On:

Follow Us

सिसवा बाजार महराजगंज रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग स्थित महराजगंज जिले सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन व कुशीनगर जिले खड्डा रेलवे स्टेशन पर पर सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। सिसवा रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक पर पूर्वी साइड स्थित बेंच के नीचे दो लावारिस झोले पाए गए, जिनमें से एक सफेद प्लास्टिक का झोला था और दूसरा नीले रंग का कपड़े का बना हुआ था। इन झोलों की जांच करने पर उनमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार के अनुसार सफेद झोले में 8PM ब्लैक व्हिस्की के 04 बोतल, रॉकपोर्ड क्लासिक व्हिस्की के 04 बोतल तथा नीले झोले में मैजिक मोमेंट ग्रीन के 05 बोतल और मैजिक मोमेंट ब्लू के 03 बोतल पाए गए। कुल मिलाकर जब्त की गई शराब की बाजार कीमत ₹9510/- आँकी गई है। वही उन्होंने बताया कि कान्स सतेंद्र कुमार गुप्ता, कॉन्स अजीत कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन खड्डा पर स्टेशन सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे कि प्लेटफार्म संख्या एक पर ब्रिज के नीचे ब्रेंच के पास एक झोला व काले रंग का बैग तथा नीले रंग का बैग लावारिस हालत मे मिला जिसे खोलकर देखने पर उसमे सिग्नेचर प्रीमियम व्हिस्की 108 अदद, 8PM व्हिस्की 40 अदद कुल कीमत 29640/- रूपये को पाकर जब्त किया गया l इंस्पेक्टर RPF परमेश्वर कुमार, हेड कांस्टेबल ओम बीर, दरोगा अजय राय की संयुक्त टीम ने रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। शराब किसके द्वारा छोड़ी गई थी या किन उद्देश्यों से लाई गई थी, इस बारे में जांच की जा रही है। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसर को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के उद्देश्य से की गई है। इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल अपराध और अवैध गतिविधियों के प्रति सजग एवं प्रतिबद्ध है। स्टेशन पर तैनात जवानों की सतर्कता और जिम्मेदारीपूर्ण कर्तव्यपालन की सराहना की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्गेश प्रजापति

नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment