Maharajganj News: महराजगंज । उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में आयोजित रामलीला मेला में देर शाम प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण ने रावण का वध कर सीता माता को लेकर अयोध्या नगरी पहुंचे।जहां पर आज की रात सीता मईया की अग्नि परीक्षा व भरत मिलाप के बाद दो दिवसीय मेला खत्म होगा। रामलीला मेला की शुरुआत दोपहर से ही ठाकुर द्वारा परिसर के महंत दिवाकर शुक्ल ने प्रभु रामचंद्र व सीता मईया की आरती उतार कर किया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने श्री राम व सीता मईया का पूजन कर जय श्री राम के नारे लगाए और झांकी के साथ नगर भ्रमण कर रामलीला पड़ाव में पहुंचे। जहां रामलीला मेला की शुरुआत हुई।जिसमें लक्ष्मण व मेघनाद की लड़ाई,मूर्छित लक्ष्मण के जीवन को बचाने के लिए हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी ले आना, कुंभकरण व मेघनाद का वध सहित राम व रावण की कई चक्रों में लड़ाई का प्रमुख रूप से जीवंत मंचन किया गया।
देर शाम रावण का वध कर उसके पुतले के दहन के बाद रामलीला का समापन हो गया।आयोजित मेलें में कस्बें सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पहुंचकर कर मेलें का लुफ्त उठाया। सारा दिन पूरा नगर भक्तिमय हो गया।मेले में लगा झूला आकर्षक का केंद्र रहा। मिठाई की दुकान व खिलौने व गुब्बारे की दुकानों ने जहाँ बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित किया वही महिलाओ ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की भी जम कर खरीदारी कर मेला का आनंद उठाया।इस अवसर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौकस किया गया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे
Maharajganj News: श्रीराम ने किया रावण वध, सीता माता के साथ अयोध्या पहुंचे — रामलीला का भव्य मंचन
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













