सिसवा बाजार स्थानीय हिंदूवादी संगठन हिन्दू कल्याण मंच द्वारा मंगलवार को सनातन एकता एवं अपने विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंदिर से मंदिर जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई। मंच द्वारा इस अभियान के तहत श्री हनुमान मंदिर, बीजापार (खेखड़ा) को हिन्दू कल्याण मंच का शक्ति केंद्र बनाया गया तथा उस क्षेत्र के लोगों को शक्ति केंद्र वीजापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अभियान के दौरान अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में सनातन संस्कृति को जागृत करना व सभी सनातनियों को संगठित करना है, इसके तहत हिन्दू कल्याण मंच विभिन्न गांव/ब्लॉक/कस्बे में मंदिरों को अपना केंद्र बनाएगा एवं उस क्षेत्र के लोगों को केंद्र की जिम्मेदारी सौंपेगा। केंद्र का उद्देश्य मंच के विचारों को सभी लोगों तक पहुंचना है इस अभियान में नितेश कुमार श्रीवास्तव, विकास जायसावाल, अमित पूरी, मोहन रौनियार, सोनू जायसावाल, अंकित लाठ, शुभम केडिया, आशीष अग्रवाल, आशीष जायसवाल, श्याम दत्त पाण्डेय, विकास जायसवाल, दीपक जायसवाल, रविराज जायसवाल, सुनील रौनियार, वर्षा जायसवाल ,अंकित केडिया आदि लोगों मौजूद रहे
मंदिर से मंदिर जोड़ो अभियान के तहत मंच ने खेखड़ा (बिजापार) स्थित हनुमान मन्दिर को बनाया पहला शक्ति केंद्र
Published On:

Durgesh Prajapati
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com