Maharajganj News: महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में आगामी त्योहार छठ पूजा पर्व के अवसर पर जनपद के थाना घुघली क्षेत्र के अंतर्गत बैकुंठी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी संताेष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना महराजगंज द्वारा आज संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डीएम व एसपी द्वारा छठ घाट का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने संबंधित विभागों के घाटों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को सतर्कता बरतने, पुलिस गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
जिले के आला अधिकारियों ने अपील की कि श्रद्धालु पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Maharajganj News: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैकुंठी छठ घाट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व सफाई व्यवस्था की समीक्षा की
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













