मिठौरा महराजगंज। विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरवन के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर गंदा पानी बहने तथा साफ सफाई व आदि को लेकर सम्बंधित के विरुद्ध रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मेन सड़क पर गंदा पानी जमा होने एवं बदबू आने की समस्या प्रमुख है। जिससे अगल बगल तथा राहगीरों को परेशानी हो रही है। यह मार्ग गांव का मुख्य मार्ग हैं। और एक सफाई कर्मी के भरोसे सफाई हो रहा है समुचित सफाई न होने से जलजमाव रहता है। जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़़ता है। स्कूली बच्चे बैग सहित पानी में गिर जाते हैं।रास्ते पर जमा गन्दगी, पानी मे तैरता रहता है। मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़़ गया है। जिससे रात तो रात दिन में भी मच्छरों का कहर जारी रहता है। लोगों को जलजनित संक्रामक बीमारियों मलेरिया बुखार, टायफाइड, वायरल बुखार, इंसेफेलाइटिस आदि के फैलने का डर सता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार जल निकासी, के विषय में कहां गया तो कहते हैं कि शासन से धन आएगा तो नाली पूरा बनवा दिया जाएगा नाली कार्य अधूरा रहने से सड़क पर जल जमाव की स्थिति आती है ब्लॉक पर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है लोगों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों मांग किया है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएं दर्जनों ग्रामीण एवं महिलाओं ने अपना रोष प्रकट किया। वही ग्राम विकास अधिकारी कुमार संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इसका निदान जल्द करा दिया जाएगा
महराजगंज मिठौरा मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान
Published On:

Durgesh Prajapati
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com