नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ।भारत माता के मस्तक पर बाबरी ढांचा नामक कलंक को ध्वस्त कर हिन्दुत्व की धर्म ध्वजा के परचम को बुलंद करने वाले महान कारसेवकों, धर्म रक्षा हेतु परम बलिदानी हिन्दू वीर सपूतों के स्मृति दिवस एवं हिन्दुत्ववादी शक्तियों की एतिहासिक विजय के गौरव के रूप में विश्व हिन्दू परिषद 06 दिसंबर को शौर्य दिवस की संज्ञा से हिन्दू समाज का जागरण करता है।
इसी क्रम में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम द्वारा शौर्य दिवस के दिन सायं 05:00 बजे वृहद रूप से मशाल एवं भगवा यात्रा आयोजित की गई उक्त यात्रा परम पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, कल्याण सिंह की प्रतिमा ( निकट-नगर निगम, लखनऊ ) से श्रद्धेय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा ( अटल चौक ) तक पहुंच कर पूर्ण हुई।
यात्रा में गुंजायमान हिन्दुत्व के गगनभेदी जयकारों से हिन्दू समाज नें अपेक्षाकृत नवीन ऊर्जा के संचार का अनुभव किया।
गणेश शंकर पवार ने बताया विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से संगठित हिन्दू-सशक्त भारत, हिन्दुत्व जनजागरण जैसे परम उद्देश्यों की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हेतु एवं राष्ट्रवादी शक्तियों को निश्चित रूप से बल प्रदान हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम से जिला संगठन मंत्री-समरेंद्र सिंह , जिला अध्यक्ष-सुभाष शर्मा , जिला कार्याध्यक्ष-अंकुश सूरी , जिला उपाध्यक्ष-मनोज मिश्रा , जिला मंत्री-पंकज तिवारी, गणेश शंकर पवार-जिला प्रचार प्रसार, आदित्य तिवारी ,वीरेंद्र अवस्थी, आशीष अवस्थी, एवं सभी प्रखंडों से तथा स्थानीय जनमानस की उपस्थिति रही।
Lucknow News: कारसेवकों की याद में निकाली मशाल भगवा यात्रा
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com











