नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ-कानपुर। लाटूश रोड, खतौना निवासी अमित सोनकर अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सारिका उर्फ बिल्लू अक्सर उनके साथ मारपीट करती है और उनके भाई को भी धमकाती है
अमित के अनुसार, 23 सितंबर को हुए विवाद के दौरान पत्नी ने उनका कान काट लिया, जिससे कान का कुछ हिस्सा अलग हो गया। इस घटना के बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया और अलग रहने लगे
पीड़ित पति ने बताया कि अलग होने के बाद पत्नी ने उनका ठिकाना पता लगाया और उनसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगी। अमित का कहना है कि पत्नी ने उन्हें धमकी दी—“मुकदमा वापस लो, नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगी और तुम्हें व तुम्हारे भाई शिव सोनकर को झूठे केस में फंसा दूंगी
जनसुनवाई में मौजूद लोगों के सामने अमित सोनकर ने अपना कटा हुआ कान दिखाया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। अमित ने बताया कि वह अपनी छत पत्नी के व्यवहार से बेहद डरा हुआ है और उसे लगातार धमकियाँ मिल रही हैं
अमित ने डीएम से गुहार लगाई कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह अपनी और अपने परिवार की जान बचा सकें













