कालपी(जालौन) उपजिलाधिकारी कालपी की अध्यक्षता और पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और शांति समिति के साथ बैठक कर एकजुट होकर शांति और सौहार्द बनाकर सभी त्योहार मनाने की अपील की।
आपको बताते चलें आगामी आने वाले त्यौहारों अलविदा जुमा, ईद नवरात्रि, और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की उपस्थिति में थाना परिसर के अतिथि गृह में में आयोजित की गई। जिसका सफल संचालन क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने की।
बैठक में सभी त्योंहारों को परम्परागत तरीके से मना कर शासन के नियमों का पालन करने की अपील की गई ।
बुधवार को कोतवाली के सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द को बढ़ाते हैं सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर सभी त्योहार मनाने चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि यहां समाज के सभी जिम्मेदार लोग बैठे हैं वो सरकार के आठ वर्ष पूरे हो जाने पर सेवा सुरक्षा सुशासन की नीति पर चल रही सरकार की विभिन्न लाभ कारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन जिन स्थानों में दुर्गा प्रतिमाओं को पंडाल स्थापित हो रहे हैं।ऐसी जगह में सुरक्षा के दृस्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये जाए। कहीं भी सड़क पर नवाज न पढ़ें।शासन की गाइडलाइंस का पालन किया जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की।और कहा कि हर देवी मन्दिर में हमारे महिला व पुरूष जवान तैनात रहेंगे कमेटी सदस्य उनका सहयोग करें। किसी भी सूरत में अराजकता बर्दास्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी गलत मैसेज न डालें और न हि फारवर्ड करें। कहीं कोई दिक्कत हो हमें सूचित करें।पूर्व चेयर मेन कमर अहमद ने कहा हर त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारगी, सौहार्द की सीख देते हैं। इसीलिए त्यौहार मिल जुलकर मनाएं।उप जिलाधिकारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा शोशल मीडिया पर अनापत्ति जनक पोस्ट और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करायें । ताकि समय रहते ही मामले से निपटा जा सके। विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने कहा कि नवरात्रि के समय विधुत व्यवस्था नगर में दुरस्त रख्खी जायेगी। नगर पालिका से अधिशाषी अधिकारीअवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि जितने दुर्गा पंडालों,मंदिरो में कार्यक्रम आयोजित हो उनकी साफ सफ़ाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाएगा। और ईद पर भी नगर पालिका सफाई पर विशेष ध्यान रखेगी । व्यापार मण्डल के नेता नमन अग्रवाल ने कहा जय खत्री की दुकान से बाजार में नव रात्रि में सभी खम्भे में बल्ब लगाए जाये ।बजरंगदल अध्यक्ष हर्ष विश्नोई ने कहा नवरात्रि में मीट मछली की दुकानें बंद रहें।इसी तरह जय खत्री, शिव बालक वकील, राकेश पुरवार, भारत सिंह यादव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से एस आई विशाल भड़ाना, विपलेन्द्र, मु मुईद के अलावा वंखण्डी देवी मन्दिर से ऋषभ देव, राम कुमार तिवारी एडवोकेट राजेंद्र द्विवेदी पुजारी दुर्गा मन्दिर, नीलाभ शुक्ला हिन्दू जागरण मंच, सेठ राकेश पुरवार(टिल्लू) भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, मंटू विश्नोई, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पाठक, दीपू यादव, सभासदों में पप्पू अदलसरांय, अम्बरीस अग्रवाल इकबाल अहमद एडवोकेट राकेश यादव ,बरकत,सुनील पटवा सभासद, निजाम खान, मैनपुर
प्रधान प्रतिनिधि बबलू द्विवेदी, प्रधान तिरही शिवराम पाल , बीरेंद्र सिंह बरखेरा, रामदास सितारा पवन दीप निषाद प्रधान कीरतपुर,मो. नसीम मो. दावर प्रशांत सैनी अब्दुल हसीब राहत रहमान कन्हैया मिश्रा,जावेद लोहिया, हसीब मास्टर, बड़ी मस्जिद के इमाम,जिया उद्दीन पत्रकार बन्धु व नगर के गण मान्य जन उपस्थित रहे।
कोतवाली अतिथि गृह में सम्पन्न हुए शांति समिति की बैठक
Published On:

सुनील प्रजापति ऐंधा
नमस्कार मेरा नाम सुनील प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश जनपद-जालौन उरई से जुड़ी खबरे लिखता हूं अगर मेरे द्वारा लिखे गए खबर मे कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे संपर्क करके खबर को सुधार करवा सकते है! WhatsApp Number 7754835841 📞 9793829472 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com