गोरखपुर। गुरु शिष्य के आत्मीय प्रेम व सम्मान का पर्व शिक्षक दिवस को केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने हर्सोल्लास पूर्वक मनाया। भगवानपुर निकट फर्टिलाइज़र कॉलोनी स्थित केबीएस स्कूल मे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कि जयंती को शिक्षक दिवस के रूप मे मानते हुए शिक्षक व होनहार बच्चों ने राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्पांजलि अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल कि प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय ने शिक्षकों व बच्चों के साथ केक काटकर किया। इस दौरान बच्चों ने प्रधानाचार्या व शिक्षकों को उपहार भेट कर आशीर्वाद भी प्राप्त किये। बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान मे सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मन को आकर्षित किए। इस दौरान प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए सदैव ही सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलते रहने कि शिक्षा दीं। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि बच्चों के लिए प्रथम गुरु उनके माता-पिता होते हैं, जो सदैव ही अपने बच्चों को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान देते हैं।
गुरु का स्थान संसार मे सर्वोपरि होता है और गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है।
व्यक्ति स्वयं मे कितना भी ज्ञानी क्यूँ ना हो, लेकिन एक गुरु या शिक्षक का मार्गदर्शन व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी होता है। बच्चे हों या बड़े सबको अपने अपने गुरु शिक्षक को सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है । तभी कबीरदास जी ने अपने दोहा मे कहा है “गुरु गोविंद दोऊ खड़े,काके लागूं पांय।बलिहारी गुरु आपनो,गोविंद दियो बताय।” अर्थात ईश्वर व गुरु कहीं एक साथ खड़े हों,तो सर्वप्रथम गुरु के पैरों को प्रणाम करना चाहिए,क्योंकि गुरु ने ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग दिखाया है।
इस अवसर पर शिक्षिका कुमारी ज्योति, पिंकी चौहान के साथ शोभा, उजाला,भव्या,आगम,कार्तिक,
अयांश,रिया,अदीप,प्रियांशी,काव्या, अयांश,अंकुश,विनीत,कृतिका,
अभिनव,ऋषि,अदिति,श्रेष्ठ,पीहू,
तनूजा,अनुभव,श्रेया,अल्पना,सत्या ईशान,देव अभिषेक,अंकिता तथा अभिलाश आदि उपस्थित रहे।
केबीएस यूनिक स्कूल में होनहार छात्रों ने उत्साहपूर्वक मनाया शिक्षक दिवस, प्रधानाचार्य शैलजा पाण्डेय ने कहा— गुरु का स्थान भगवान से भी ऊँचा
Last Updated:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












