कानपुर।एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ड्रग माफिया बऊआ लिंडा उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ मंगाता था
चौंकाने वाली बात यह है कि काकादेव पुलिस को इतने बड़े सिंडीकेट की भनक तक नहीं लगी
डीसीपी क्राइम अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, लंबे समय से काकादेव कोचिंग मंडी में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिल रही थी.
डीसीपी क्राइम महोदय ने बताया, एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा व एसीपी सुमित रामटेके के नेतृत्व में टीम गठित की गई। और अभियुक्त को दबोच लिया गया.
ड्रग माफिया राजकुमार शर्मा उर्फ बऊआ लिंडा के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज़
अभियुक्त बऊआ लिंडा के पास से 77 किलो 70 ग्राम गांजा, एक अदद इलॉक्ट्रोनिक तराज़ू, दो अदद मोबाइल, एक एक्टिवा व 1200 रुपए नगद बरामद.
इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अपराध शाखा कमलेश राय व उप निरीक्षक सर्विलांस टीम अपराध शाखा मंगल सिंह ने अहम भूमिका निभाई
एसीपी सुमित रामटेके के नेतृत्व में निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक सर्विलांस टीम अपराध शाखा मंगल सिंह,उप निरीक्षक अपराध शाखा कमलेश राय, उप निरीक्षक स्वाट टीम खादिम सज्जाद, मनीष कुमार, मंजीत सिंह, राहुल कुमार, उप निरीक्षक अपराध शाखा मंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, बृजेश सिंह, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, प्रकाश पाल, कांस्टेबल सत्यवीर अवाना, रूपक कुमार,अजीत कुमार व काकादेव थानाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के साथ काकादेव पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
Kanpur News: ड्रग माफिया राजकुमार शर्मा उर्फ बऊआ लिंडा गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा कुख्यात फरार अपराधी
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













