मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोको गेट रेलवे कॉलोनी निवासी गीता कुमारी ने आरोप लगाया था कि मूलरूप से फिरोजाबाद के जसराना नगला पदम खेरिया गांव का श्याम सिंह ने उनके बेटे सागर की रेलवे में नौकरी लगवाने का वादा किया था।
टीटी पद के लिए करीब 9 लाख रुपए लगेंगे। इसके बाद आरोपी श्याम उनके बेटे को ट्रेनिंग के लिए पश्चिम बंगाल और दिल्ली ले गया,इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दे दिया। कागजात मिलने पर बेटा उसे लेकर रेलवे विभाग में गया तो पता चला कि लेटर और आईडी कार्ड फर्जी है। ठगी का पता चलने पर उन्होंने आरोपी से नाराजगी जताई।
जब उक्त शातिर से रकम वापस मांगी तो उसने चेक दी, लेकिन चेक लगाने पर गलत हस्ताक्षर के कारण वापस आ गई। तब से वह लगातार आरोपी से रकम मांग रही हैं। कई बार आरोपी ने जान की धमकी दी।इस पर पीड़िता ने श्याम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह को रेलबाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी पर डीसीपी पूर्वी की ओर से 20 हजार का इनाम घोषित था।
Kanpur News: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से 9 लाख की ठगी करने वाला टप्पेबाज गिरफ्तार
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












