मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
कानपुर। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने अरौल अंडरपास, बांगरमऊ अंडरपास व चौबेपुर मरयानी कट का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाई में टीआई मनोज कुमार सिंह के द्वारा रीजेंसी हॉस्पिटल के आस पास सड़क पर खड़े हुए वाहनों को हटवाया गया।जिन वाहन स्वामियों ने नियमों का उलंघन किया, उनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया।- कुल 91 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए की गई पहल
– कानपुर नगर में स्थित राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत एनएच-34 पर 8 स्थानों पर बैरियर स्थापित करते हुए ड्यूटी लगाई गई।
– प्रत्येक 20 किलोमीटर पर इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गई है।
– 5 दिसंबर 2025 को एनएच 34 पर 32 ट्रक, 7 बस व 58 चार पहिया/दो पहिया कुल 97 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया।
– राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 6 बस व 87 चार पहिया/दो पहिया कुल 93 वाहनों का ओवर स्पीड पर चालान किया गया।
– गंगा बैराज पर कुल 72 वाहनों का ओवरस्पीड में चालान किया गया।
– 4 दिसंबर को कुल 2432 वाहनों का चालान किया गया।
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील
– डीसीपी ट्रैफिक ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें।
– किसी भी असुविधा की स्थिति में निम्न नंबरों पर संपर्क करें:
– टैफिक कंट्रोल रूम – 9305104340
– ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर – 9305104387
Kanpur News: एडीसीपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com











