ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

ग्राम बेलभरिया में यूरिया खाद के लिए , सुबह से ही  लंबी लाइन में खड़े किसान परेशान

Published On:

Follow Us

सिसवा (महराजगंज): सिसवा क्षेत्र के ग्राम बेलभरिया स्थित ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड पर बुधवार सुबह से ही यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तेज धूप और उमस भरे मौसम में भी किसान घंटों तक लाइन में खड़े रहे। क्षेत्र के गांव – गांव से पहुंचे किसानों ने बताया कि वे सुबह से ही घर के जरूरी काम छोड़कर खाद की आस में कतार में लगे हैं। और किसानों का कहना है कि जैसे ही किसी स्थान पर यूरिया उपलब्ध होने की सूचना मिलती है, वे तत्काल वहां पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्सर निराशा ही हाथ लगती है। छोटे किसानों के लिए यह स्थिति और भी चिंताजनक होती जा रही है, क्योंकि समय पर खाद न मिलने से उनकी धान की फसल खतरे में पड़ गई है। एक किसान ने बताया,अगर समय पर यूरिया नहीं मिला तो फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी। पैदावार पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि खेती कार्य प्रभावित न हो और उन्हें राहत मिल सके। इस संबंध में साधन सहकारी समिति के सचिव श्री रजनीकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान में समिति को 450 बोरी यूरिया उपलब्ध है, भीड़ को देखते हुए उन्होंने ने 500 बोरी खाद की अतिरिक्त मांग कर दी जिसे खड़े सभी किसानों को खाद मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्गेश प्रजापति

नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment